पिट्सबर्ग सिनेगॉग पहुंचे ट्रंप, पीड़ितों से मिले

(ललित के. झा) वाशिंगटन, 31 अक्टूबर (भाषा) राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप मंगलवार को पिट्सबर्ग के उस सिनेगॉग में पहुंचे जहां पिछले सप्ताहांत यहूदियों के खिलाफ हमले में 11 लोगों की हत्या कर दी गई थी। यहां उन्होंने हमले में मारे गए एक व्यक्ति की पत्नी और घायल हुए तीन पुलिसकर्मियों से मुलाकात की। हमलावर रॉबर्ट ग्रेगरी बोवर्स ने शनिवार को पिट्सबर्ग के यहूदी प्रार्थना स्थल ट्री ऑफ लाइफ सिनेगॉग में प्रार्थना के दौरान गोलीबारी की। इस दौरान वह यहूदी विरोधी नारे लगा रहा था। हमले में 11 लोग मारे गए। ट्रंप अपनी पत्नी मेलानिया, बेटी इवांका और दामाद जेरेड कुश्नर के साथ

from America News in Hindi, अमेरिका समाचार, Latest America Hindi News, अमेरिका खबरें https://ift.tt/2zjP6wE

Comments

Like Us On facebook