अवैध प्रवेश के मामले में अमेरिकी जेल में हैं 2,382 भारतीय

वाशिंगटन, 12 नवंबर (भाषा) नवीनतम आंकड़ों के अनुसार शरण मांगने के लिए अवैध रूप से सीमा पार कर अमेरिका में प्रवेश करने के मामले में विभिन्न अमेरिकी जेलों में तकरीबन 2400 भारतीय बंद हैं। इन बंदियों में एक खासी बड़ी तादाद पंजाब से आने वालों की है। उनका दावा है कि वे भारत में ‘‘हिंसा से गुजरे हैं या उत्पीड़न’’ के शिकार हुए हैं। सूचना के अधिकार के तहत नार्थ अमेरिकन पंजाबी एसोसिएशन (नापा) ने जो सूचना हासिल की है उसके अनुसार 2382 भारतीय 86 अमेरिकी जेलों में बंद हैं। दस अक्टूबर तक के आंकड़ों के अनुसार 377 भारतीय नागरिक कैलिफोर्निया की

from America News in Hindi, अमेरिका समाचार, Latest America Hindi News, अमेरिका खबरें https://ift.tt/2FlF4kX

Comments

Like Us On facebook