ईरान के साथ नया समझौता करने के लिए तैयार हैं : ट्रंप

(ललित के झा) वाशिंगटन, तीन नवंबर (भाषा) अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वह ईरान के साथ एक नए व्यापक समझौते के लिए तैयार हैं लेकिन तब तक पश्चिम एशियाई देश पर सोमवार से शुरू हो रहे सख्त प्रतिबंध जारी रहेंगे। ट्रंप ने शुक्रवार देर रात एक बयान में कहा, ‘‘अमेरिका, ईरान के साथ नया, और अधिक व्यापक समझौता करने के लिए तैयार है जो हमेशा के लिए परमाणु हथियार का उसका रास्ता रोक देगा, उसकी दुर्भावनापूर्ण हरकतों पर लगाम लगाएगा और ईरान के लोगों के लिए उपयुक्त होगा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘तब तक हमारे ऐतिहासिक प्रतिबंध पूरी क्षमता

from America News in Hindi, अमेरिका समाचार, Latest America Hindi News, अमेरिका खबरें https://ift.tt/2qpfq4n

Comments

Like Us On facebook