ईरान का दुनिया भर के मुसलमानों से एक होने का आह्वान
तेहरान, 24 नवम्बर (एएफपी) ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी ने शनिवार को विश्व भर के मुसलमानों का आह्वान करते हुए कहा कि वे अमेरिका के विरूद्ध एक हों। उन्होंने सऊदी लोगों को ‘‘भाई’’ बताते हुए कहा है कि उन्हें तेहरान से डरने की आवश्यकता नहीं है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने 2015 में प्रमुख शक्तियों के मध्य हुए ऐतिहासिक परमाणु समझौते से मई में बाहर आने की घोषणा की थी। इसके बाद अमेरिका ने ईरान पर व्यापक प्रभावों वाले प्रतिबंध एकपक्षीय ढंग से लगा दिए थे। रूहानी ने यहां आयोजित इस्लामिक एकता सम्मेलन में कहा, ‘‘आज अमेरिका चाहता है कि पश्चिम
from America News in Hindi, अमेरिका समाचार, Latest America Hindi News, अमेरिका खबरें https://ift.tt/2Sb4Rhb
from America News in Hindi, अमेरिका समाचार, Latest America Hindi News, अमेरिका खबरें https://ift.tt/2Sb4Rhb
Comments
Post a Comment