जमात और एफआईएफ को प्रतिबंधित करने के लिए कानून बनाए पाकिस्तान :अमेरिका

(ललित के झा) वाशिंगटन, 1 नवंबर (भाषा) अमेरिका ने पाकिस्तान से जल्द ऐसा कानून बनाने को कहा है जिसमें हाफिज सईद के जमात-उद-दावा और फलाह-ए-इंसानियत फाउंडेशन (एफआईएफ) को औपचारिक रूप से प्रतिबंधित किया जाए। अमेरिका ने दोनों संगठनों पर से हाल ही में प्रतिबंध हटने की आलोचना करते हुए कहा कि यह आतंकवाद से मुकाबला करने की फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (एफएटीएफ) से की गयी इस्लामाबाद की प्रतिबद्धता के खिलाफ है। अमेरिका ने कहा कि जमात और एफआईएफ से प्रतिबंध हटने से संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के संकल्प के तहत आतंकवाद से लड़ने

from America News in Hindi, अमेरिका समाचार, Latest America Hindi News, अमेरिका खबरें https://ift.tt/2P4Db0m

Comments

Like Us On facebook