मानवाधिकारों का सर्वाधिक गंभीर उल्लंघन है आतंकवाद: भारत

(योशिता सिंह) संयुक्त राष्ट्र, तीन नवम्बर(भाषा) भारत ने संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान पर परोक्ष प्रहार करते हुये आतंकवाद को सीमापार से मानवाधिकारों का सबसे गंभीर उल्लंघन बताया और वैश्विक समुदाय से इसके सभी रूपों और अभिव्यक्तियों के खतरे के विरूद्ध ठोस कार्रवाई करने का आग्रह किया है। संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थाई मिशन की प्रथम सचिव पॉलोमी त्रिपाठी ने शुक्रवार को ‘मानवाधिकार परिषद की रिपोर्ट’ पर तीसरे समिति सत्र को संबोधित करते हुये कहा कि किसी स्थिति-विशेष से जुड़े मुद्दों में मानवाधिकार परिषद के कार्यों में आमसहमति की कमी एक चिंताजनक प्रवृत्ति है जिससे इसकी प्रभावशीलता और विश्वसनीयता में कमी आती

from America News in Hindi, अमेरिका समाचार, Latest America Hindi News, अमेरिका खबरें https://ift.tt/2OjR99r

Comments

Like Us On facebook