अमेरिका ने चीन में धार्मिक समूहों के दमन पर चिंता प्रकट की
वाशिंगटन, 10 नवंबर (भाषा) अमेरिका ने शुक्रवार को चीन पर धार्मिक समूहों खासकर ईसाइयों, तिब्बतियों और उइगुर मुसलमानों का दमन करने का आरोप लगाया जबकि चीन ने उससे उसके अंदरुनी मामलों में दखल बंद करने को कहा। अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ और रक्षा मंत्री जेम्स मैटिस ने यात्रा पर आए चीन के रक्षा मंत्री जनरल वी फेंगे और विदेश मामलों में चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के निदेशक यांग जीची के साथ भेंटवार्ता के दौरान यह मुद्दा उठाया। दोनों चीनी नेताओं ने इन आरोपों से इनकार किया और ट्रंप प्रशासन से चीन के अंदरुनी मामलों में दखल बंद करने को कहा।
from America News in Hindi, अमेरिका समाचार, Latest America Hindi News, अमेरिका खबरें https://ift.tt/2zINlJT
from America News in Hindi, अमेरिका समाचार, Latest America Hindi News, अमेरिका खबरें https://ift.tt/2zINlJT
Comments
Post a Comment