वातावरण में ग्रीनहाउस गैसों का स्तर नयी ऊंचाई पर :संयुक्त राष्ट्र
जिनेवा, 22 नवंबर (एएफपी) संयुक्त राष्ट्र ने बृहस्पतिवार को कहा कि वातावरण में ग्रीनहाउस गैसों का स्तर नयी रिकार्ड ऊंचाई पर पहुंच गया है जो जलवायु परिवर्तन का मुख्य कारक है। उसने चेतावनी दी कि इस लिहाज से कार्रवाई के लिए समय तेजी से निकलता जा रहा है। विश्व मौसम विज्ञान संगठन के प्रमुख पेटेरी तालास ने एक बयान में कहा, ‘‘कार्बन डाइ ऑक्साइड और अन्य ग्रीनहाउस गैसों में तेजी से कटौती किये बिना जलवायु परिवर्तन अत्यंत विनाशकारी होगा और इसका पृथ्वी पर जीवन पर ऐसा असर पड़ेगा जिसे बदला नहीं जा सकेगा।’’ उन्होंने
from America News in Hindi, अमेरिका समाचार, Latest America Hindi News, अमेरिका खबरें https://ift.tt/2AaBoNa
from America News in Hindi, अमेरिका समाचार, Latest America Hindi News, अमेरिका खबरें https://ift.tt/2AaBoNa
Comments
Post a Comment