चार सालों में 20 हजार भारतीयों ने अमेरिका में मांगी राजनीतिक शरण
(ललित के झा) वाशिंगटन, एक दिसम्बर (भाषा) अमेरिका में जारी एक ताजा आंकड़ों के मुताबिक साल 2014 के बाद से 20 हजार भारतीय लोगों ने यहां राजनीतिक शरण पाने की मांग की है। अमेरिकी होमलैंड सिक्योरिटी मंत्रालय ने नॉर्थ अमेरिकन पंजाबी एसोसिएशन (एनएपीए) को यह जानकारी मुहैया कराई है। यह एसोसिएशन पंजाब से आये अवैध प्रवासियों के लिए काम करती है। ऐसा आवेदन करने वालों में महिलाओं की संख्या बहुत कम है। साल 2014 में 2,306 लोगों ने शरण पाने का आवेदन किया था। इनमें से 146 महिलाएं थीं। अगले साल यानी 2015 में ऐसे आवेदन बढ़कर 2,971 हो गए। इस
from America News in Hindi, अमेरिका समाचार, Latest America Hindi News, अमेरिका खबरें https://ift.tt/2Si5RQK
from America News in Hindi, अमेरिका समाचार, Latest America Hindi News, अमेरिका खबरें https://ift.tt/2Si5RQK
Comments
Post a Comment