अमेरिकी न्यायाधीश ने उत्तर कोरिया पर लगाया 50 करोड़ डॉलर का हर्जाना
वॉशिंगटन, 25 दिसंबर (एपी) अमेरिका की एक संघीय अदालत ने सोमवार को उत्तर कोरिया को ओटो वार्मबियर की बर्बर मौत के मामले में 50 करोड़ डॉलर से ज्यादा का हर्जाना देने का आदेश दिया है। यह आदेश उस वाद पर दिया गया जो वार्मबियर के परिजन ने दाखिल किया था। अमेरिकी जिला न्यायाधीश बेरिल होवेल ने परिवार के साथ सहमति जताते हुए वार्मबियर के साथ हुए बर्बर दुर्व्यवहार के लिए उत्तर कोरिया की तीखी निंदा की और कहा कि उत्तर कोरिया को उसकी मौत के लिए जिम्मेदार ठहराया जाए। उन्होंने फ्रेड एंव सिंडी वार्मबियर को चिकित्सीय खर्चों, आर्थिक नुकसान तथा पीड़ा
from America News in Hindi, अमेरिका समाचार, Latest America Hindi News, अमेरिका खबरें http://bit.ly/2GHEFtN
from America News in Hindi, अमेरिका समाचार, Latest America Hindi News, अमेरिका खबरें http://bit.ly/2GHEFtN
Comments
Post a Comment