संरा की आर्थिक..सामाजिक, सांस्कृतिक समिति में पूर्व भारतीय राजनयिक निर्वाचित

संयुक्त राष्ट्र, छह दिसंबर (भाषा) पूर्व वरिष्ठ भारतीय राजनयिक प्रीति सरन को संयुक्त राष्ट्र की आर्थिक, सामाजिक और सांस्कृतिक अधिकार समिति (सीईएससीआर) में एशिया प्रशांत सीट के लिए निर्विरोध चुना गया है। सरन को बुधवार को सीईएससीआर के लिए चुना गया और उनका कार्यकाल एक जनवरी 2019 को शुरू होगा और 31 दिसम्बर 2022 तक होगा। उन्हें विशेषज्ञों की उस 18 सदस्यीय समिति द्वारा ध्वनिमत से चुना गया जो आर्थिक, सामाजिक और सांस्कृतिक अधिकारों पर अंतरराष्ट्रीय अनुबंध (आईसीईएसआर) के क्रियान्वयन की निगरानी करती है। संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि

from America News in Hindi, अमेरिका समाचार, Latest America Hindi News, अमेरिका खबरें https://ift.tt/2QeBhv1

Comments

Like Us On facebook