ट्रंप ने सीरिया से अमेरिकी सैनिकों की पूर्ण वापसी की योजना बनायी

वाशिंगटन, 19 दिसंबर (एएफपी) अमेरिका सीरिया से अपने सैनिकों को वापस बुला लेगा। एक अमेरिकी अधिकारी ने यह बात कही। इस कदम के असाधारण भू-राजनीतिक परिणाम होंगे तथा अमेरिका के समर्थन से इस्लामिक स्टेट के जिहादियों से लोहा ले रहे कुर्दिश लड़ाकों की तकदीर अधर में लटक गयी है। इससे पहले राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट किया, ‘‘हमने सीरिया में आईएसआईएस को हरा दिया है। ट्रंप के प्रशासनकाल के दौरान वहां रहने की मेरी एक मात्र वजह है। ’’ अमेरिका के अधिकारी ने कहा कि (सैनिकों की वापसी का) फैसला मंगलवार को किया गया। जब उनसे पूछा गया कि पूरे

from America News in Hindi, अमेरिका समाचार, Latest America Hindi News, अमेरिका खबरें https://ift.tt/2Lq35qw

Comments

Like Us On facebook