दीवार की मांग नहीं माने जाने पर ट्रंप ने अमेरिका-मैक्सिको सीमा को बंद करने की धमकी दी

वाशिंगटन, 28 दिसंबर (भाषा) अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मैक्सिको के साथ लगी देश की दक्षिणी सीमा को पूरी तरह बंद करने और आव्रजन कानून को बदल डालने की धमकी दी। उन्होंने कहा कि सीमा पर दीवार बनाने के लिए वित्तीय व्यवस्था करने की उनकी मांग पर विपक्षी डेमोक्रेट्स सहमत नहीं हुए तो यह कदम उठाया जाएगा। अगले कुछ दिनों में नए साल की शुरूआत होगी ऐसे में सरकार का कामकाज आंशिक तौर पर ठप हो चुका है। ट्रंप ने तीन लातिन अमेरिकी देशों- ग्वाटेमाला, अलसल्वाडोर और होंडुरास को भी अमेरिका की ओर से मुहैया करायी जाने वाली सारी मदद रोकने

from America News in Hindi, अमेरिका समाचार, Latest America Hindi News, अमेरिका खबरें http://bit.ly/2BIDVil

Comments

Like Us On facebook