मेरिल ने कहा, ट्रंप से भयभीत हूं
लॉस एंजिलिस, 10 दिसंबर (भाषा) हॉलीवुड की दिग्गज अदाकारा मेरिल स्ट्रीप का कहना है कि वह डोनाल्ड ट्रंप के दोबारा राष्ट्रपति चुने जाने की संभावनाओं से भयभीत हैं। मेरिल ने यह बात वार्षिक मोंटक्लेयर फिल्म कोष संग्रह कार्यक्रम में ‘लेट शो’ के मेजबान स्टीफन कोलबर्ट के साथ अपनी प्रस्तुति में कही। उन्होंने अपने करियर और जिंदगी पर चर्चा की। कोलबर्ट ने उनसे पूछा कि वह अपने किरदार और उनकी भावनाओं को किस तरह महसूस करती हैं। उन्होंने इस क्रम में मेरिल से सवाल किया, ‘‘आप किस तरह से किसी को देखती हैं जो अमेरिका का राष्ट्रपति हो और करूणा के विचार
from America News in Hindi, अमेरिका समाचार, Latest America Hindi News, अमेरिका खबरें https://ift.tt/2rtseaw
from America News in Hindi, अमेरिका समाचार, Latest America Hindi News, अमेरिका खबरें https://ift.tt/2rtseaw
Comments
Post a Comment