अमेरिका में मानव तस्करी के आरोप में एक बांगलादेशी गिरफ्तार

न्यूयार्क, दो दिसम्बर(भाषा) मैक्सिको से अमेरिका में मानव तस्करी के आरोप में बांग्लादेश के एक नागरिक को गिरफ्तार कर लिया गया है। अमेरिकी न्याय विभाग ने बताया कि मुख्तार हुसैन (30) मार्च 2017 से अगस्त 2018 की अवधि में 14 बांग्लादेशी नागरिकों को टेक्सास राज्य की सीमा पर पहुंचाने की साजिश में शामिल था। उसने इन लोगों से इसके एवज में मोटी धनराशि भी वसूल कर ली थी। मुख्तार मैक्सिको के मांटरे में एक होटल भी चलाता है जहां उसके यहां अमेरिका में प्रवेश पाने के इच्छुक लोग आकर ठहरते थे। मुख्तार इन लोगों को अमेरिकी सीमा में गाड़ी चलाने

from America News in Hindi, अमेरिका समाचार, Latest America Hindi News, अमेरिका खबरें https://ift.tt/2DWN75i

Comments

Like Us On facebook