अफगानिस्तान में शीर्ष अमेरिकी कमांडर ने कहा : सैनिकों की वापसी का आदेश नहीं मिला

काबुल, 24 दिसंबर (एएफपी) अफगानिस्तान में शीर्ष अमेरिकी कमांडर ने कहा है कि युद्ध प्रभावित देश से सैनिकों को वापस बुलाने का आदेश उन्हें नहीं मिला है। नाटो ने भी सोमवार को इस बयान की पुष्टि की। कुछ दिन पहले, अफगानिस्तान से 7000 अमेरिकी सैनिकों को वापस बुलाने की राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की योजना मीडिया में लीक हो गयी थी। ‘टोलो न्यूज’ के मुताबिक, पूर्वी प्रांत नंगरहार के गवर्नर के साथ बैठक के दौरान अमेरिकी कमांडर जनरल स्कॉट मिलर ने कहा, ‘‘मेरे पास कोई आदेश नहीं आया, इसलिए कुछ भी नहीं बदला है।’’ मिलर अफगानिस्तान में नाटो के शीर्ष कमांडर

from America News in Hindi, अमेरिका समाचार, Latest America Hindi News, अमेरिका खबरें http://bit.ly/2T6GUZ5

Comments

Like Us On facebook