अमेरिकी कांग्रेस की शक्तिशाली समिति में भारतीय मूल के दो विधिनिर्माता शामिल

वाशिंगटन, एक दिसंबर (भाषा) भारतीय मूल के दो अमेरिकी नागरिकों प्रमिला जयपाल और रो खन्ना को कांग्रेस की एक शक्तिशाली समिति में प्रमुख पदों पर चुना गया है। कांग्रेस की पहली भारतीय-अमेरिकी महिला सदस्य जयपाल को कांग्रेस सदस्य मार्क पोकन के साथ एक अहम समिति ‘कांग्रेशनल प्रोग्रेसिव कॉकस’ (सीपीसी) का सह-अध्यक्ष बनाया गया है। हाउस डेमोक्रेटिक कॉकस में सबसे बड़ी समिति के लिए चुनाव बृहस्पतिवार को हुआ। इसमें जयपाल की जगह रो खन्ना जनवरी 2019 से शुरू हो रही 116वीं कांग्रेस के लिए सीपीसी के प्रथम उपाध्यक्ष निर्वाचित हुए।

from America News in Hindi, अमेरिका समाचार, Latest America Hindi News, अमेरिका खबरें https://ift.tt/2RtByXd

Comments

Like Us On facebook