संयुक्त राष्ट्र में फांसी पर रोक के प्रस्ताव पर वोट को गलत तरीके से गिना गया : पाक एफओ

(सज्जाद हुसैन) इस्लामाबाद, 18 दिसंबर (भाषा) पाकिस्तान ने मंगलवार को कहा कि संयुक्त राष्ट्र महासभा में फांसी की सजा पर रोक की मांग करने वाले एक प्रस्ताव पर उसके वोट को गलत तरीके से प्रस्ताव के पक्ष में गिना गया। विदेश कार्यालय के प्रवक्ता मोहम्मद फैसल ने सोमवार के मतदान के बारे में स्पष्टीकरण दिया जो खबरों के अनुसार महासभा के प्रस्ताव के समर्थन में चला गया। फैसल ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘पाकिस्तान ने अपनी सतत नीति के अनुसार मृत्युदंड को खत्म करने के विचार के साथ फांसी पर रोक का आह्वान करने वाले प्रस्ताव के खिलाफ वोट दिया

from America News in Hindi, अमेरिका समाचार, Latest America Hindi News, अमेरिका खबरें https://ift.tt/2S7jany

Comments

Like Us On facebook