(ललित के झा) वाशिंगटन,27 अक्टूबर (भाषा) अमेरिका में भारतीय मूल की सीनेटर कमला हैरिस और अरबपति डेमोक्रेट टॉम स्टेयर को भेजे गये संदिग्ध पैकेट बरामद किये गये है। इस तरह अब ऐसे मामलों की संख्या बढ़कर 14 पहुंच गई है। अमेरिकी जांच एजेंसी एफबीआई ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। एफबीआई ने बताया कि बरामद किया गया संदिग्ध पैकेट हैरिस के कैलिफोर्निया के पते पर भेजा गया था। हैरिस को इन दिनों विपक्षी डेमोक्रेट पार्टी में उभरते सितारे के रूप में देखा जाता है और अब उन्हें अमेरिका के अगले राष्ट्रपति चुनाव में प्रबल उम्मीदवार के तौर पर from America News in Hindi, अमेरिका समाचार, Latest America Hindi News, अमेरिका खबरें https://ift.tt/2qeUgWD