इस्तांबुल, 29 अक्टूबर (एपी) सऊदी अरब और तुर्की के शीर्ष अभियोजकों ने सोमवार को सऊदी पत्रकार जमाल खशोगी की हत्या के मामले में चर्चा की और सऊदी अरब में हिरासत में लिये गये 18 संदिग्धों पर मुकदमे पर मतभदों के बीच यह सहयोग का संकेत दिखाई दिया। सऊदी अरब के शीर्ष अभियोजक सऊद अल-मुजीब ने इस्तांबुल के मुख्य सरकारी अभियोजक इरफान फिदान से इस्तांबुल के मुख्य अदालत कक्ष में करीब सवा घंटे तक बातचीत की। यह जानकारी तुर्की की सरकारी अनादोलू समाचार एजेंसी ने दी। दोनों देश मिलकर इस्तांबुल में सऊदी अरब के वाणिज्य दूतावास में पत्रकार from America News in Hindi, अमेरिका समाचार, Latest America Hindi News, अमेरिका खबरें https://ift.tt/2qdfep0