अमेरिका से हक्कानी के प्रत्यर्पण को प्रयासरत है पाकिस्तानी सरकार

इस्लामाबाद, पांच जनवरी (भाषा) पाकिस्तान ने अमेरिका में अपने पूर्व राजदूत हुसैन हक्कानी को गबन के आरोपों को लेकर प्रत्यर्पित करने के लिए अपने विदेश मंत्रालय के जरिये प्रयास शुरू कर दिया है। पाकिस्तान के उच्चतम न्यायालय ने संघीय जांच एजेंसी (एफआईए) को हक्कानी को गत वर्ष जनवरी में पेश करने के लिए वारंट जारी किये थे लेकिन इंटरपोल ने उसके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी करने से इनकार कर दिया। हक्कानी पाकिस्तानी की सेना और राजनीतिक नेतृत्व के प्रमुख आलोचक हैं। हक्कानी (62) 27 मई 2008 से 22 नवम्बर 2011 तक अमेरिका में पाकिस्तान के राजदूत थे। इस अवधि को

from America News in Hindi, अमेरिका समाचार, Latest America Hindi News, अमेरिका खबरें http://bit.ly/2SE5zEu

Comments

Like Us On facebook