कमला हैरिस ने संघीय सरकार के ठप पड़े कामकाज को शुरू करने की अपील की
(ललित के झा) वाशिंगटन, 25 जनवरी (भाषा) भारतीय मूल की प्रथम सीनेटर कमला हैरिस ने संघीय सरकार के ठप पड़े कामकाज को यथाशीघ्र शुरू करने की अपील की है। कमला ने 2020 में होने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के लिए हाल ही में अपनी उम्मीदवारी की घोषणा की है। कैलिफोर्निया से डेमोक्रेटिक पार्टी की नेता ने कहा कि सीनेट सरकार को धन मुहैया करने के एक विधेयक पर मतदान करेगा। कमला ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘सरकारी कामकाज ठप पड़े हुए 34 दिन बीत चुके हैं।’’ अब इस सिससिले में एक विधेयक
from America News in Hindi, अमेरिका समाचार, Latest America Hindi News, अमेरिका खबरें http://bit.ly/2B2U7vb
from America News in Hindi, अमेरिका समाचार, Latest America Hindi News, अमेरिका खबरें http://bit.ly/2B2U7vb
Comments
Post a Comment