कैलिफोर्निया में गोलीबारी में तीन की मौत, चार घायल

टोरेंस (कैलिफ), छह जनवरी (एपी) लॉस एंजिलिस के प्रसिद्ध बॉलिंग कें‍द्र एवं कराओके बार में एक विवाद के बाद हुई गोलीबारी की घटना में तीन लोगों की गोली लगने से मौत हो गई और चार घायल हो गए। झगड़े के बाद गोली चलने से भयभीत लोग इधर-उधर भागने लगे। इनमें कुछ बच्चे भी थे। तटीय शहर टोरेंस के गेबल हाउस बॉल (बॉलिंग खेल केंद्र) में हुई गोलीबारी की सूचना मिलने पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने पाया कि सात लोगों को गोली लगी थी। सार्जेंट रोनाल्ड हैरिस ने बताया कि तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई

from America News in Hindi, अमेरिका समाचार, Latest America Hindi News, अमेरिका खबरें http://bit.ly/2C40bn7

Comments

Like Us On facebook