कैलिफॉर्निया में मारे गए भारतीय मूल के पुलिस अधिकारी का होगा अंतिम संस्कार
(योशिता सिंह) न्यूयॉर्क, पांच जनवरी (भाषा) भारतीय मूल के पुलिस अधिकारी रोनिल सिंह का अंतिम संस्कार शनिवार को कैलिफोर्निया में किया जाएगा। पिछले सप्ताह एक गैरकानूनी प्रवासी ने सिंह की गोली मार हत्या कर दी थी। सिंह की पहली श्रद्धांजलि सभा शुक्रवार सुबह आयोजित की गई थी। उनके शव को कैलिफोर्निया में मोडेस्टो से न्यूमैन लाते समय सड़क के दोनों तरफ लोग खड़े नजर आए। उन्हें हॉर्नर गार्ड भी दिया गया। ‘एबीसी7’ की खबर के अनुसार न्यूमैन के एक थिएटर तस्वीरों और फूलों से सजा था। वहीं ध्वज में लिपटा उनके शव का ताबूत रखा हुआ था।
from America News in Hindi, अमेरिका समाचार, Latest America Hindi News, अमेरिका खबरें http://bit.ly/2R7Zd3w
from America News in Hindi, अमेरिका समाचार, Latest America Hindi News, अमेरिका खबरें http://bit.ly/2R7Zd3w
Comments
Post a Comment