अल्पसंख्यक निकाय ने कहा : छात्रों, उम्मीदवारों को हिजाब पहनने, कृपाण रखने से ना रोकें

नयी दिल्ली, 13 जनवरी (भाषा) दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग ने शहर के सरकारी विभागों से भर्ती और शैक्षणिक परीक्षाओं में अल्पसंख्यक समुदाय के छात्र छात्राओं और उम्मीदवारों को हिजाब पहनने और उनकी आस्था से जुड़ी वस्तुएं लाने की अनुमति देने को कहा है। आयोग के आदेश पर कार्रवाई करते हुए, सामान्य प्रशासन विभाग (जीएडी) ने सभी प्रमुख सचिवों और विभागों के प्रमुखों को परिपत्र जारी कर परीक्षाओं के लिए अल्पसंख्यक समुदाय के छात्र छात्राओं और उम्मीदवारों का ‘ड्रेस कोड’ तय करने के संबंध में ‘‘उचित कदम’’ उठाने को कहा है। अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष जफरुल इस्लाम खान ने कहा कि अल्पसंख्यक समुदाय के सदस्यों

from America News in Hindi, अमेरिका समाचार, Latest America Hindi News, अमेरिका खबरें http://bit.ly/2H7w5EZ

Comments

Like Us On facebook