लॉस एंजिलिस के पास गोलीबारी में कई लोग हताहत
वाशिंगटन, पांच जनवरी (एएफपी) कैलिफोर्निया में पुलिस ने शनिवार को कहा कि वह लॉस एंजिलिस के पास एक जगह पर गोलीबारी पर कार्रवाई कर रही है जिसमें ‘‘कई लोग हताहत’’ हुए हैं। टोरेंस पुलिस विभाग ने एक ट्वीट में कहा कि ‘‘गोलियां चलाये जाने की जानकारी है जिसमें कई व्यक्ति हताहत हुए हैं।’’ ट्वीट में कहा गया, ‘‘टोरेंस पुलिस मौके पर है। जांच जारी है। कृपया क्षेत्र से दूर रहें।’’ ‘द लॉस एंजिलिस टाइम्स’ की खबर के अनुसार गोलीबारी एक खेल परिसर गैबल हाउस बाउल में हुई। एक प्रत्यक्षदर्शी ने समाचार पत्र को बताया कि गोलीबारी से पहले वहां ‘‘बड़ा झगड़ा’’ हुआ।
from America News in Hindi, अमेरिका समाचार, Latest America Hindi News, अमेरिका खबरें http://bit.ly/2CQ7Irh
from America News in Hindi, अमेरिका समाचार, Latest America Hindi News, अमेरिका खबरें http://bit.ly/2CQ7Irh
Comments
Post a Comment