ट्रंप ने सरकारी कामकाज ठप होने का हवाला देकर पेलोसी की विदेश यात्रा रद्द की
वॉशिंगटन, 18 जनवरी (भाषा) राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बेल्जियम के ब्रसेल्स और अफगानिस्तान की यात्रा के लिए अमेरिकी संसद के निचले सदन प्रतिनिधि सभा की स्पीकर नैंसी पेलोसी को सैन्य विमान देने से इनकार कर दिया है। सबसे लंबे समय तक सरकार का कामकाज ठप होने के बीच उठाए गए इस कदम से दोनों नेताओं के मतभेद काफी गहरे हो गए हैं। राष्ट्रपति ट्रंप ने गुरूवार को पेलोसी की विदेश यात्रा ऐसे समय में टाली है जब बुधवार को 78 वर्षीय डेमोक्रेट नेता पेलोसी ने उनसे अनुरोध किया कि 27 दिनों से सरकारी कामकाज ठप होने के मद्देनजर वह 29 जनवरी
from America News in Hindi, अमेरिका समाचार, Latest America Hindi News, अमेरिका खबरें http://bit.ly/2W0uFiO
from America News in Hindi, अमेरिका समाचार, Latest America Hindi News, अमेरिका खबरें http://bit.ly/2W0uFiO
Comments
Post a Comment