उत्तर कोरिया पर खुफिया आकलन से ट्रंप को झटका

वाशिंगटन, 30 जनवरी (एपी) अमेरिका के प्रमुख राष्ट्रीय सुरक्षा अधिकारियों ने संसद को बताया कि उत्तर कोरिया के वादे के मुताबिक परमाणु हथियारों को नष्ट करने की उम्मीद नहीं है। ट्रंप इस बयान के बाद भड़के हुए हैं। ट्रंप ने बुधवार को ट्वीट कर कहा कि उत्तर कोरिया के साथ संबंध, “अमेरिका के साथ उसके संबंधों के सर्वश्रेष्ठ दौर में हैं।” उन्होंने प्रगति के संकेत के तौर पर उत्तर कोरिया के परमाणु और प्रक्षेपास्त्र परीक्षणों में ठहराव, अमेरिकी सेवा के कुछ सदस्यों की वापसी और कभी वहां हिरासत में लिये गए कुछ अमेरिकियों की रिहाई को इंगित किया। इसके

from America News in Hindi, अमेरिका समाचार, Latest America Hindi News, अमेरिका खबरें http://bit.ly/2G8mcEW

Comments

Like Us On facebook