अमेरिका में घृणा अपराध के तहत एक सिख पर हमला

न्यूयॉर्क, 20 जनवरी (भाषा) अमेरिका में कथित घृणा अपराध में एक सिख पर श्वेत व्यक्ति ने हमला किया। श्वेत व्यक्ति ने पीड़ित की दाड़ी खींची और उसे लात-घूंसे भी मारे। हरविंदर सिंह डोड अमेरिका के औरिगन में एक दुकान में काम करते हैं। गत सोमवार को 24 वर्षीय एंड्रू रैमजे ने कथित तौर पर उनपर नस्लीय हमला किया। ‘फॉक्स12 टीवी’ ने अदालत में दायर दस्तावेजों के हवाले से कहा कि रैमजे के मन में डोड के धर्म को लेकर पूर्वाग्रह थे जिसके कारण उसने हमला किया। औरिगन स्टेट कैपिटल में विधायी नीति सलाहकार जस्टिन ब्रेच्त के हवाले से खबर में कहा

from America News in Hindi, अमेरिका समाचार, Latest America Hindi News, अमेरिका खबरें http://bit.ly/2ASU4lO

Comments

Like Us On facebook