अमेरिका : एरिजोना के अधिकारी की गोली का शिकार बना किशोर
फीनिक्स (अमेरिका), 18 जनवरी (एपी) अमेरिका के फीनिक्स उपनगर में पुलिस के एक अधिकारी ने चोरी के शक में 14 वर्षीय किशोर को गोली मार दी। लड़के के हाथ में नकली बंदूक थी। अधिकारियों ने बताया कि टेम्पे शहर के अधिकारियों को मंगलवार कार चोरी की रिपोर्ट मिली थी और संदिग्ध ने हाथ में बंदूक जैसी कोई चीज ले रखी थी। पुलिस ने बताया कि पीछा करने के दौरान वह अधिकारियों की ओर मुड़ा था। एक अधिकारी ने खतरा समझकर संदिग्ध पर गोली चला दी। उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने बुधवार को कहा कि
from America News in Hindi, अमेरिका समाचार, Latest America Hindi News, अमेरिका खबरें http://bit.ly/2MhMZQd
from America News in Hindi, अमेरिका समाचार, Latest America Hindi News, अमेरिका खबरें http://bit.ly/2MhMZQd
Comments
Post a Comment