अमेरिका के साथ नई वार्ता से पहले तालिबान ने अपने सदस्यों का नाम जाहिर किया
काबुल, 12 फरवरी (एपी) तालिबान ने इस महीने अमेरिका के राजदूत जलमय खलिलजाद के साथ होने वाली वार्ता के लिए 14 सदस्यों की एक टीम की घोषणा की है। अफगानिस्तान में लंबे समय से चल रहे युद्ध को समाप्त करने के लिए खलिलजाद तालिबान सदस्यों से बातचीत कर रहे हैं। मंगलवार को तालिबान ने वार्ता टीम के सदस्यों की घोषणा की। इस टीम का नेतृत्व मुल्ला अब्बास स्तानीकजई करेंगे। इस टीम में तालिबान के पांच वह सदस्य हैं जो ग्वांतानामों बे के अमेरिकी जेल में सजा काट चुके हैं। इन्हें 2014 में
from America News in Hindi, अमेरिका समाचार, Latest America Hindi News, अमेरिका खबरें http://bit.ly/2SM0T2K
from America News in Hindi, अमेरिका समाचार, Latest America Hindi News, अमेरिका खबरें http://bit.ly/2SM0T2K
Comments
Post a Comment