हंगरी पर रूस और चीन के बढ़ते असर की काट की पोंपियो की कोशिश

वाशिंगटन, नौ फरवरी (एएफपी) यूरोपीय संघ के दो सबसे झगड़ालू देशों हंगरी और पोलैंड की यात्रा पर गए अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोंपियो को उम्मीद है कि वह वहां रूस और चीन के बढ़ते प्रभाव को रोक सकेंगे। पोंपियो सोमवार को हंगरी पहुंच रहे हैं। वह स्लोवाकिया और पोलैंड की भी यात्रा करेंगे। अमेरिका और उसके पश्चिमी सहयोगी हंगरी को ले कर खासे चिंतित हैं जिसके प्रधानमंत्री विक्तोर ओरबान रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से निकटता बढ़ा रहे हैं। एक अमेरिकी अधिकारी ने बताया कि पोंपियो रूस समर्थित तुर्कस्ट्रीम गैस पाइपलाइन के प्रति ओरबान का समर्थन, हंगरी में पाक्स परमाणु संयंत्र को

from America News in Hindi, अमेरिका समाचार, Latest America Hindi News, अमेरिका खबरें http://bit.ly/2MWQFHp

Comments

Like Us On facebook