अफगानिस्तान से सैनिक वापस बुलाने को लेकर ट्रंप गंभीर हैं: तालिबान
काबुल, एक फरवरी (एएफपी) तालिबान का कहना है कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अमेरिकी सैनिकों को अफगानिस्तान से वापस बुलाने के लिए गंभीर हैं। तालिबान ने शुक्रवार को एएफपी को यह जानकारी दी। तालिबान के प्रवक्ता जैबीहुल्लाह मुजाहिद ने एएफपी को वाट्सएप्प के जरिए यह जानकारी दी। इससे एक दिन पहले अमेरिका ने कहा था कि तालिबान के सदस्यों के साथ बातचीत ‘सही दिशा में चल रही’ है। अमेरिकी सैनिकों को वापस बुलाने की ट्रंप की प्रत्यक्ष इच्छा के बाद वार्ता पर काफी जोर है। पिछले सप्ताह कतर में लगातार छह दिन तक दोनों पक्षों के बीच बातचीत हुई।
from America News in Hindi, अमेरिका समाचार, Latest America Hindi News, अमेरिका खबरें http://bit.ly/2UwIkg3
from America News in Hindi, अमेरिका समाचार, Latest America Hindi News, अमेरिका खबरें http://bit.ly/2UwIkg3
Comments
Post a Comment