अमेरिकी सैनिकों की वापसी से सीरिया में रूस, ईरान का दबदबा बढ़ जाएगा: मर्केल
म्यूनिख, 17 फरवरी (एएफपी) जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल ने शनिवार को आगाह किया कि सीरिया से अपने सैनिकों को वापस बुलाने की अमेरिका की योजना से उस क्षेत्र में रूस और ईरान को अपना दबदबा बढ़ाने का मौका मिल जाएगा तथा वहां वे अपनी पैठ जमा लेंगे। इस्लामिक स्टेट समूह के लड़ाके अब उत्तरी-पूर्वी सीरिया के एक छोटे से हिस्से में सिमटकर रह गए हैं, जहां वे अपनी अंतिम लड़ाई रहे हैं और उन पर प्रत्यक्ष हार का खतरा मंडराने लगा है। दिसंबर में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने सीरिया से अपने लगभग 2,000 सैनिकों को वापस बुलाने की घोषणा की
from America News in Hindi, अमेरिका समाचार, Latest America Hindi News, अमेरिका खबरें http://bit.ly/2N9nSQ0
from America News in Hindi, अमेरिका समाचार, Latest America Hindi News, अमेरिका खबरें http://bit.ly/2N9nSQ0
Comments
Post a Comment