अमेरिका और तालिबान में सोमवार को होगी शांतिवार्ता
काबुल, 24 (एएफपी) अमेरिका और तालिबान अफगानिस्तान में 17 साल से जारी संघर्ष को समाप्त करने के लिये सोमवार को कतर में फिर से मुलाकात करेंगे। कतर की राजधानी दोहा में पिछले महीने दोनों पक्षों के बीच हुई बातचीत एक ‘‘मसौदा ढांचा’’ के बिंदु पर समाप्त हुई जिसमें तालिबान ने यह वादा किया था कि वह अफगानिस्तान को अंतररराष्ट्रीय आतंकवादी समूहों की सुरक्षित पनाहगाह नहीं बनने देगा। तालिबान के इस वादे से अफगानिस्तान में शांति वार्ता में कामयाबी मिलने की उम्मीद बनी थी । साल 2001 में तालिबान को सत्ता से बाहर करने के बाद अमेरिका उससे पहली बार इस तरह
from America News in Hindi, अमेरिका समाचार, Latest America Hindi News, अमेरिका खबरें https://ift.tt/2H4CcbD
from America News in Hindi, अमेरिका समाचार, Latest America Hindi News, अमेरिका खबरें https://ift.tt/2H4CcbD
Comments
Post a Comment