अमेरिका के पास भारत-पाक के बीच तनाव घटाने को लेकर कुछ अच्छी खबरें है : ट्रंप

हनोई, 28 फरवरी (भाषा) अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने विश्वास जताया कि भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध की स्थिति शीघ्र समाप्त होगी। उन्होंने कहा कि उनके पास कुछ अच्छी खबरें हैं और अमेरिका दोनों परमाणु हथियार संपन्न देशों के बीच तनाव को घटाने में मदद करने का प्रयास कर रहा है। उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन के साथ अपनी दूसरी शिखर बैठक समाप्त होने के बाद अपने शुरुआती बयान में ट्रंप ने कहा कि अमेरिका के पास पाकिस्तान और भारत से ‘‘कुछ समुचित आकर्षक खबरें हैं।’’ उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हम उन्हें (भारत और पाकिस्तान को) रोकने

from America News in Hindi, अमेरिका समाचार, Latest America Hindi News, अमेरिका खबरें https://ift.tt/2GPgngH

Comments

Like Us On facebook