ट्रंप ने सीरिया में कम संख्या में सैनिकों को रखने के अपने फैसले का बचाव किया
(ललित के झा) वाशिंगटन, 23 फरवरी (भाषा) अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने युद्धग्रस्त देश सीरिया से अमेरिकी बलों को वापस बुलाने के बाद वहां कम संख्या में सैनिकों को रखने के अपने फैसले का बचाव करते हुए कहा है कि उनका देश सीरिया में गलत दिशा में काम नहीं कर रहा है। अधिकारियों ने बताया कि ट्रंप ने बृहस्पतिवार को योजना के अनुरूप बहुराष्ट्रीय बल के तहत करीब 200 अमेरिकी सैनिकों को सीरिया में रखने पर सहमति जतायी, जो उत्तरपूर्व सीरिया में एक सुरक्षित क्षेत्र बनाएगा। यह बल उन 200 सैनिकों के बल के अतिरिक्त होगा जिन्हें
from America News in Hindi, अमेरिका समाचार, Latest America Hindi News, अमेरिका खबरें https://ift.tt/2twQvgY
from America News in Hindi, अमेरिका समाचार, Latest America Hindi News, अमेरिका खबरें https://ift.tt/2twQvgY
Comments
Post a Comment