रघुलन उदीयमान ‘मोटरस्पोर्ट्स पर्सन आफ द इअर’ चुने गये

मुंबई 25 फरवरी (भाषा) विश्व मोटरस्पोर्ट्स में अच्छा प्रदर्शन करने वाले भारतीयों को सोमवार को आयोजित 2018 एफएमएससीआई वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में सम्मानित किया गया। चेन्नई के रघुल रंगास्वामी को ‘अपकमिंग मोटरस्पोर्ट्स पर्सन ऑफ द इअर’ चुना गया। पच्चीस साल के रघुल के लिए बीता साल शानदार रहा था। रघुल ने जेके टायर एफएमएससीआई राष्ट्रीय रेसिंग चैम्पियनशिप में एलीबी एफ-4 तथा एमआरएफ एमएमएससी एफएमएससीआई भारतीय राष्ट्रीय रेसिंग चैम्पियनशिप के एफएफ 1600 कटेगरी में खिताबी जीत के साथ गोल्डन डबल पूरा किया और प्रतिष्ठित रेमंड गौतम सिंघानिया ट्रॉफी के हकदार बने। मोटरस्पोर्ट की अंतर्राष्ट्रीय नियामक संस्था एफआईए के अध्यक्ष जीन टॉड

from America News in Hindi, अमेरिका समाचार, Latest America Hindi News, अमेरिका खबरें https://ift.tt/2ILkWdA

Comments

Like Us On facebook