अब समय आ गया है कि आतंकवादियों के खिलाफ खड़े हों पाकिस्तानी नेता: गबार्ड
(ललित के झा) वाशिंगटन, दो मार्च (भाषा) अमेरिका के राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार बनने की दावेदार तुलसी गबार्ड ने आतंकवादियों को पनाहगाह मुहैया कराने को लेकर पाकिस्तान की आलोचना की और कहा कि अब समय आ गया है कि पाकिस्तानी नेता आतंकवादियों के खिलाफ खड़े हों। हवाई से चार बार सांसद रहीं गबार्ड ने कहा, ‘‘अब समय आ गया है कि पाकिस्तानी नेता कट्टरपंथियों और आतंकवादियों के खिलाफ खड़े हों।’’ कांग्रेस के सदस्य टेड योहो ने भी पाकिस्तान से कहा कि वह आतंकवादी संगठनों से निपटने के लिए सार्थक कदम उठाए। उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस और हिंद-प्रशांत
from America News in Hindi, अमेरिका समाचार, Latest America Hindi News, अमेरिका खबरें https://ift.tt/2C0lN4u
from America News in Hindi, अमेरिका समाचार, Latest America Hindi News, अमेरिका खबरें https://ift.tt/2C0lN4u
Comments
Post a Comment