एनएसए के ठेकेदार ने खफिया जानकारी हासिल करने का गुनाह कबूला

वॉशिंगटन, 29 मार्च (एएफपी) अमेरिका में दो दशक से अधिक समय तक बड़े पैमाने पर बेहद गोपनीय सूचनाएं चुराने के आरोपी एक सरकारी ठेकेदार ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है। न्याय विभाग ने गुरुवार को एक बयान में बताया कि अभियोजकों के साथ एक समझौते की शर्तों के तहत हेरोल्ड मार्टिन (54) ने यह स्वीकार किया कि उसने राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ी जानकारियां इरादतन अपने पास रखी लेकिन उसने जासूसी के आरोपों से इनकार किया है। उसे 19 जुलाई को होने वाली अगली सुनवाई में नौ साल कारावास की सजा हो सकती है। मार्टिन को एनएसए सहित कई संघीय एजेंसियों

from America News in Hindi, अमेरिका समाचार, Latest America Hindi News, अमेरिका खबरें https://ift.tt/2FHvwig

Comments

Like Us On facebook