रूस-अमेरिका के अंतरिक्ष यात्री पहुंचे अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन
बाइकोनर (कजाखस्तान), 15 मार्च (एपी) अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) पर पहुंचने की पांच महीने पहले की कोशिश विफल रहने के बाद शुक्रवार को रूस और अमेरिकी अंतरिक्ष यात्रियों का दल आईएसएस पर पहुंच गया। इस बार नासा के अंतरिक्ष यात्री निक हेग और क्रिस्टीना कोच तथा रूस की अंतरिक्ष एजेंसी रोसकोस्मोस के एलेक्सी ओवचिनिन बृहस्पितवार को देर रात 12 बजकर 30 मिनट पर रवाना हो गए। इसके छह घंटे बाद उनका कैप्सूल कक्षा में पहुंच गया। ये अंतरिक्ष यात्री रूसी सोयुज रॉकेट के जरिये आईएसएस के लिए रवाना हुए थे। पिछले साल 11 अक्टूबर को
from America News in Hindi, अमेरिका समाचार, Latest America Hindi News, अमेरिका खबरें https://ift.tt/2HlQdm4
from America News in Hindi, अमेरिका समाचार, Latest America Hindi News, अमेरिका खबरें https://ift.tt/2HlQdm4
Comments
Post a Comment