शेख अहमद एशियाई ओलंपिक प्रमुख बने

बैंकाक, तीन मार्च (एएफपी) कुवैत के विवादित शेख अहमद अल फहाद अल सबाह को रविवार को एशिया की शक्तिशाली ओलंपिक परिषद (ओसीए) का फिर से अध्यक्ष चुना गया। जालसाजी के आरोपों के कारण उन्हें अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) और अन्य जिम्मेदारियों से हटने के लिए मजबूर किया गया था। शेख अहमद को खेल की दुनिया में काफी ताकतवार माना जाता है। ओसीए ने कहा कि उनका पांच साल का कार्यकाल 2024 तक रहेगा। एशियाई खेलों और अन्य क्षेत्रीय प्रतियोगिताओं को नियंत्रित करने वाले ओसीए पर उनका दबदबा 1991 से शुरू हुआ था। उन्होंने यहां ओसीए की आम बैठक में कहा,

from America News in Hindi, अमेरिका समाचार, Latest America Hindi News, अमेरिका खबरें https://ift.tt/2IQJ66F

Comments

Like Us On facebook