पत्नी की हत्या के आरोप में भारतीय मूल के कारोबारी की सुनवाई
लंदन, 10 अप्रैल (भाषा) पत्नी की हत्या के आरोप में भारतीय मूल के एक कारोबारी के खिलाफ ब्रिटेन की एक अदालत में सुनवाई शुरू हो गयी है। अभियोजन के अनुसार गुरप्रीत सिंह (43) पर आरोप है कि उसने अपने एक अज्ञात सहयोगी के साथ मिलकर पिछले साल फरवरी में अपनी पत्नी सर्वजीत कौर (38) की हत्या कर दी। यह घटना इंग्लैंड के वेस्ट मिडलैंड्स क्षेत्र के वुल्वरहैंपटम में हुयी। वेस्ट मिडलैंड्स पुलिस ने शुरूआती जांच के बाद सिंह को पिछले साल मई में गिरफ्तार कर लिया था। बर्मिंघम क्राउन अदालत को मंगलवार को बताया गया कि सिंह ने
from America News in Hindi, अमेरिका समाचार, Latest America Hindi News, अमेरिका खबरें http://bit.ly/2P3E1XX
from America News in Hindi, अमेरिका समाचार, Latest America Hindi News, अमेरिका खबरें http://bit.ly/2P3E1XX
Comments
Post a Comment