बेटे के बंदूक स्कूल ले जाने पर मां को चार साल की जेल
हार्टफोर्ड सिटी (अमेरिका), तीन अप्रैल (एपी) इंडियाना की एक महिला को चार साल की जेल की सजा सुनाई गई है क्योंकि उनका 15 वर्षीय बेटा एक हैंडगन लेकर स्कूल चला गया था। हार्टफोर्ड सिटी की रहनेवाली 40 वर्षीय महिला ने मंगलवार को अपना अपराध स्वीकार कर लिया था। महिला पर उस अपराध से संबंधित मामला दर्ज किया गया है जिसमें अभिभावक अपने बच्चों को बंदूक रखने की अनुमति देते हैं। द स्टार प्रेस की खबरों के मुताबिक महिला ने जांचकर्ताओं को बताया कि उन्हें पता था कि उनका बेटा बंदूक रखता है लेकिन उन्होंने इस बारे में उसके
from America News in Hindi, अमेरिका समाचार, Latest America Hindi News, अमेरिका खबरें https://ift.tt/2WFBq9j
from America News in Hindi, अमेरिका समाचार, Latest America Hindi News, अमेरिका खबरें https://ift.tt/2WFBq9j
Comments
Post a Comment