विकिलीक्स के सह-संस्थापक असांजे ब्रिटेन में गिरफ्तार
(अदिति खन्ना) लंदन, 11 अप्रैल (भाषा) विकिलीक्स के सह-संस्थापक जूलियन असांजे को सात वर्षों के बाद लंदन स्थित इक्वाडोर दूतावास से गिरफ्तार कर लिया गया। ब्रिटिश पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने कहा कि उन्हें हिरासत में ले लिया गया है और उन्हें ‘‘जल्द से जल्द’’ वेस्टमिन्सटर मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किया जायेगा। 47 वर्षीय असांजे पर आरोप है कि उन्होंने अमेरिका से संबंधित गोपनीय दस्तावेजों को सार्वजनिक किया था। वह वर्ष 2012 से लंदन स्थित दूतावास में शरण लिये हुए थे। यौन उत्पीड़न और बलात्कार के आरोपों में स्वीडिश अधिकारी उनसे पूछताछ करना चाहते थे जिसके
from America News in Hindi, अमेरिका समाचार, Latest America Hindi News, अमेरिका खबरें http://bit.ly/2P433WU
from America News in Hindi, अमेरिका समाचार, Latest America Hindi News, अमेरिका खबरें http://bit.ly/2P433WU
Comments
Post a Comment