शिकागो में अश्वेत महिला मेयर निर्वाचित
शिकागो, तीन अप्रैल (एएफपी) अमेरिका के शिकागो शहर में मंगलवार को एक अश्वेत महिला को मेयर के पद लिये चुना गया है। मतदाताओं ने उनकी आर्थिक असमानता और बंदूक जनित हिंसा जैसी समस्याओं को हल करने की बात पर भरोसा जताया है। पूर्व सरकारी वकील और पेशे से अधिवक्ता 56 वर्षीय लॉरी लाइटफुट ने एक अन्य अश्वेत टोनी प्रेकविंकल को चुनावी शिकस्त दी। लारी को जहां 74 प्रतिशत मत हासिल हये वहीं टोनी को 26 पतिशत वोट मिले। वह एलजीबीटी समुदाय के अधिकारों के लिए भी जानी जाती है। एएफपी चंदन नेत्रपाल शोभितशोभित
from America News in Hindi, अमेरिका समाचार, Latest America Hindi News, अमेरिका खबरें https://ift.tt/2uKQ4A4
from America News in Hindi, अमेरिका समाचार, Latest America Hindi News, अमेरिका खबरें https://ift.tt/2uKQ4A4
Comments
Post a Comment