कार में दो बच्चों को लेकर फरार हुए भारतीय पर अपहरण के आरोप

: योशिता सिंह : न्यूयॉर्क, 30 अप्रैल (भाषा) अमेरिका में एक अस्पताल के बाहर खड़ी बुजुर्ग महिला की कार लेकर फरार हुए 24 वर्षीय भारतीय युवक पर अपहरण, मार-पीट एवं चोरी के आरोप लगे हैं। कार के भीतर महिला के दो पोते-पोती भी मौजूद थे। मिडलटाउन डिविजन की पुलिस ने एक बयान में कहा कि हेरोइन के नशे के आदी दलवीर सिंह को हिरासत में लिया गया और उस पर अपहरण, 69 वर्षीय नीता कोबर्न को आपराधिक मंशा के तहत घसीटने और बड़ी चोरी के आरोप लगाए गए हैं। कोबर्न उस वक्त घायल हो गईं जब उन्होंने सिंह को

from America News in Hindi, अमेरिका समाचार, Latest America Hindi News, अमेरिका खबरें http://bit.ly/2V27Tuh

Comments

Like Us On facebook