ट्रंप ने मुलर रिपोर्ट में ‘मनगढंत’ गवाही की निंदा की
वाशिंगटन, 19 अप्रैल (भाषा) अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को चुनाव में रूस के हस्तक्षेप संबंधी मूलर रिपोर्ट में प्रतिकूल गवाही को उनके राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों द्वारा ‘‘गढ़ी हुई’’ बताया। राष्ट्रपति ने ट्वीट किया कि ट्रंप से घृणा करने वाले 18 नाराज डेमोक्रेट द्वारा तैयार ‘क्रेजी मुलर रिपोर्ट’ में कुछ खास लोगों ने मेरे बारे में जो बयान दिये हैं वे मनगढंत और पूरी तरह से असत्य हैं। इस 400 पेज के दस्तावेज में विशेष अधिवक्ता रॉबर्ट मुलर की 22 महीने की जांच के निष्कर्ष शामिल हैं। इस रिपोर्ट को बृहस्पतिवार को सार्वजनिक किया गया। इसमें ट्रंप
from America News in Hindi, अमेरिका समाचार, Latest America Hindi News, अमेरिका खबरें http://bit.ly/2Upf0I4
from America News in Hindi, अमेरिका समाचार, Latest America Hindi News, अमेरिका खबरें http://bit.ly/2Upf0I4
Comments
Post a Comment