लीबिया संघर्षविराम पर संयुक्त राष्ट्र ने शुरू की वार्ता
संयुक्तराष्ट्र, 17 अप्रैल (एएफपी) संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के राजनयिकों ने ब्रिटेन के एक मसौदा प्रस्ताव पर मंगलवार को वार्ता शुरू की जिसमें कमांडर खलीफा हफ्तार के वफादार सैनिकों के त्रिपोली पर हमला शुरू करने के बाद लीबिया में तत्काल संघर्ष विराम की मांग की गई है। प्रस्तावित मसौदे में चेतावनी दी गई है कि हफ्तार की लीबियन नेशनल आर्मी (एलएनए) का आक्रमण ‘‘लीबिया की स्थिरता, संयुक्त राष्ट्र की राजनीतिक संवाद की संभावनाओं और संकट के व्यापक राजनीतिक समाधान की संभावनाओं को खतरा पैदा करता है’’ । मसौदे में कहा गया है कि परिषद ‘‘मांग करता है कि लीबिया में सभी
from America News in Hindi, अमेरिका समाचार, Latest America Hindi News, अमेरिका खबरें http://bit.ly/2ZhFFtO
from America News in Hindi, अमेरिका समाचार, Latest America Hindi News, अमेरिका खबरें http://bit.ly/2ZhFFtO
Comments
Post a Comment