वाशिंगटन, छह फरवरी (भाषा) अमेरिका के एक शीर्ष जनरल ने कहा कि पाकिस्तान की कार्रवाइयों को अकसर अफगानिस्तान में अमेरिका के क्षेत्रीय प्रयासों के लिए निराशा के स्रोत के तौर पर देखा जाता है। उन्होंने इस्लामाबाद से स्थिरता को कमजोर करने के उसके प्रयासों को रोकने और दक्षिण एशिया में शांति हासिल करने के लिए सकारात्मक भूमिका निभाने को कहा। कांग्रेस की एक सुनवाई के दौरान अमेरिका केंद्रीय कमान के कमांडर जनरल जोसफ वोटेल ने मंगलवार को सांसदों से कहा कि पाकिस्तान और अफगानिस्तान से गतिविधियां संचालित कर रहे आतंकवादी अफगान स्थिरता को लगातार खतरा पहुंचा रहे हैं। उन्होंने from America News in Hindi, अमेरिका समाचार, Latest America Hindi News, अमेरिका खबरें http://bit.ly/2HSYq2d